दैनिक सरोकार ! संवाददाता / बालोतरा ( राजस्थान ) : ग्राम पंचायत थुम्बली मे प्रतिवर्ष भादो माह की सप्तमी तिथी को श्री बभुता सिद्ध मह...
दैनिक सरोकार ! संवाददाता / बालोतरा ( राजस्थान ) : ग्राम पंचायत थुम्बली मे प्रतिवर्ष भादो माह की सप्तमी तिथी को श्री बभुता सिद्ध महाराज जी का भव्य मेला आयोजित किया जाता है मान्यता अनुसार किसी भी जहरीले जीव सांप बिच्छु के काटने पर आस पास के कई गांवो के लोग ,श्री बभुता सिद्ध महाराज जी पर आस्था रखते है और उस व्यक्ति को लाभ मिलता है जिसके चलते हर वर्ष इस मेले की भव्यता बढ़ती जा रही है गांव के युवाओ के द्वारा सोशल मिडिया के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस वर्ष सैन समाज के युवाओ द्वारा 9सितंबर को बहु बेटी सम्मेलन और भव्य कलश यात्रा आयोजित की गई है तत्पश्चात रात को भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है और दुसरे दिन 10 सितंबर को सुबह से भक्तो की भीड प्रारंभ हो जाती है भक्त नारियल मिस्री दुध का भोग लगाकर अपने और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना करते है गांव के समाज सेवी गनपत जी सैन ने बताया कि हर वर्ष श्री बभुता सिद्ध महाराज जी पे लोगो की आस्था दिनो दिन बढती जा रहीहै हर वर्ष दुकानो की संख्या और व्यापार भी बढता जा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री भीमपुरी जी ने मीडीया के माध्यम से श्री बभुता सिद्ध महाराज जी के इस धाम को भव्यता प्रदान करने के लिए आर्थिक सहयोग की मांग शासन प्रशासन से की है सैन युवाओ ने आपस मे धनराशि जमा कर बडा स्पीकर मंदिर को प्रदान किया है और इस वर्ष भक्तो के लिए भव्य भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई हैथुम्बली ग्राम वासीयो के लिए ये सबसे बडे उत्सव जैसा होता है बाहर दुसरे शहर और दुसरे राज्यो के काम करने वाले सभी इस दिन गांव आते है मेले मे प्रसाद मावा मिठाई खिलोने सहित बहुत सी दुकाने लगती है

कोई टिप्पणी नहीं