बिना पुरूषार्थ की गई प्रार्थना व्यर्थ है : महेन्द्र भाई भारत सरकार अविलंब बांग्लादेश में हिन्दुओं के कत्लेआम पर हस्तक्षेप करे- सुरेश आर्य स्...
बिना पुरूषार्थ की गई प्रार्थना व्यर्थ है : महेन्द्र भाई
भारत सरकार अविलंब बांग्लादेश में हिन्दुओं के कत्लेआम पर हस्तक्षेप करे- सुरेश आर्य |
स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज का सर्वाधिक योगदान- प्रवीण आर्य
साहिबाबाद : सोमवार 12 अगस्त 2024,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद एवं आर्य समाज वृन्दावन गार्डन के तत्वावधान में श्रावणी पर्व पर युवा संस्कार अभियान के अंतर्गत साहिबाबाद के डा राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर में आचार्य महेन्द्र भाई एवं ओम पाल शास्त्री के ब्रह्मत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया।मुख्य यज्ञमान श्री देवेन्द्र आर्य और उनकी धर्मपत्नी रहे।आज 51 युवाओं को यज्ञोपवीत धारण कराया गया ओर उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया।आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि केवल मनोरथ साधने से कोई कार्य सफल नहीं हो सकता है।कार्य की सिद्धि या पूर्णता उद्यम करने, परिश्रम करने से ही सफल होती है।परिश्रम के साथ की गई प्रार्थना ही सफलता की कुंजी है।कभी भी सोते हुए शेरों के मुख में हिरण स्वयं नहीं आ जाते हैं।
आर्य समाज लाजपत नगर के उपप्रधान बिजेंद्र सिंह ने देशभक्ति के गीत सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम संयोजक सुरेश आर्य ने वर्तमान में बांग्लादेश के हालत के मध्यनजर बोलते हुए कहा कि भारत सरकार अविलंब बांग्लादेश में हिन्दुओं के कत्लेआम पर हस्तक्षेप करे।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज का सर्वाधिक योगदान रहा है।आर्य समाज व महर्षि दयानंद जी से प्रेरणा पाकर हजारों नोजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े, कइयों को फांसी व आजीवन कारावास की सजा मिली। हैदराबाद के आंदोलन में आर्य समाज के प्रचण्ड संघर्ष व बलिदान के कारण निजाम को घुटने टेकने पडे।आज सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ लेनी चाहिए।
इस अवसर पर वैदिक विद्वान राकेश आर्य,प्रमोद चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विजेंद्र भड़ाना वार्ड नंबर 70 के निगम पार्षद रामनिवास बंसल,प्रमोद चौधरी,कृष्ण कुमार आर्य,महावीर शर्मा,राजकुमार आर्य, दुर्योधन शर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में आहुति डाल करके धर्म लाभ उठाया।सत्य सनातन पवित्र वैदिक धर्म की प्रचार प्रसार में सहयोग करने के लिए संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं