कन्नौज : अयोध्या के बाद अब कन्नौज में एक बड़े समाजवादी पार्टी के नेता को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों में गिरफ्तार किया गया ह...
कन्नौज : अयोध्या के बाद अब कन्नौज में एक बड़े समाजवादी पार्टी के नेता को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक तिर्वा क्षेत्र निवासी पीड़िता अपनी बुआ के साथ नौकरी मांगने के लिए नवाब सिंह यादव के चंदन सिंह डिग्री कॉलेज गई थी. बुआ का आरोप है कि नवाब सिंह ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने की बात कही थी. बुआ का कहना है वह थोड़ी देर के लिए मौके से हटी तो नवाब सिंह ने भतीजी से रेप का प्रयास किया. जैसे ही वह पहुंची तो इसका विरोध किया और 112 डायल कर पुलिस बुलाई. जिसके बाद देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया.
कोई टिप्पणी नहीं