यूट्यूब पर प्रसिद्धि और चंद पैसों के लिए आज के समय में व्यक्ति इतना नीचे गिर चुका है कि अब राष्ट्रीय धरोहर की भी समझ घास चरने चली गई है सबको...
यूट्यूब पर प्रसिद्धि और चंद पैसों के लिए आज के समय में व्यक्ति इतना नीचे गिर चुका है कि अब राष्ट्रीय धरोहर की भी समझ घास चरने चली गई है सबको पता है कि मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है बावजूद इसके तेलंगाना के यूट्यूबर कोदम प्रणय कुमार ने चिकन , मटन की तरह मोर की करी बना दी । जिसके चलते तेलंगाना के यूट्यूबर कोदम प्रणय कुमार को अपने यूट्यूब चैनल पर 'परंपरागत मोर करी' की रेसिपी का वीडियो शेयर करने के आरोप में वन विभाग प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया, "कोदम कुमार के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।" गौरतलब है कि मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और यह वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत संरक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं