उत्तर प्रदेश में कुल 27,826 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) बनाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। एससीआर में लखनऊ का 2,528 वर्ग किलोमीटर, हरदोई का 5,986 वर्ग किलोमीटर, सीतापुर का 5,743 वर्ग किलोमीटर, उन्नाव का 4,558 वर्ग किलोमीटर, रायबरेली का 4,609 वर्ग किलोमीटर और बाराबंकी का 4,402 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल होगा।
0 टिप्पणियाँ