भारतीय किसान यूनियन द्वारा "नोएडा आपके द्वार" बैठक का हुआ आयोजन

 



ग्राम सलारपुर के ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण के समक्ष रखी विभिन्न मांगें




नोएडा :  भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित ग्राम सलारपुर में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री लोकेश एम की अध्यक्षता में "नोएडा आपके द्वार" बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया ।

 बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। 




मुख्य मांगें : 


1. बारात घर :  ग्राम सलारपुर में बारात घर न होने के कारण ग्रामीणों को शादी समारोहों के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है। 


2. पंचायत घर :  ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर बैठकें करने और फैसले लेने के लिए पंचायत घर की आवश्यकता है।


3. सीवर लाइन : गेट नंबर 1 और 2 पर डली सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है।


4. जल आपूर्ति : पूरे गांव में जल विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जाती है। ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है।


5. सड़कें : दादरी रोड पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के कारण ग्रामीणों की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। 


6. सुविधाएं :  स्वास्थ्य केंद्र, ओपन जिम, क्रीड़ा स्थल, और बच्चों के खेलने के लिए पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।


7.  सीवर लाइन :  तीसरे मुख्य रास्ते पर सीवर लाइन न होने के कारण नरकीय स्थिति बनी हुई है।


8. मेट्रो स्टेशन और पुल का पुनर्निर्माण : मेट्रो स्टेशन 81 सलारपुर और भंगेल पुल क्षतिग्रस्त हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।


9. दिशा सूचक बोर्ड : गांव में दिशा सूचक बोर्ड नहीं लगे हैं और जीटी रोड दादरी पर ग्रामीणों के मुख्य रास्तों पर कट खुले हुए हैं।


बैठक में मौजूद :


अधिकारी: श्री लोकेश एम, सीईओ नोएडा प्राधिकरण; श्री संजय खत्री, एसीईओ नोएडा प्राधिकरण; क्रांति शेखर, ओएसडी; जनार्दन सिंह, एसडीएम दादरी; अनुज नेहरा, डीजीएम स्वास्थ्य; एसपी सिंह, डीजीएम विद्युत विभाग; राजेश कुमार, जीएम सिविल; विजय रावल, जीएम जल सीवर; आरपी सिंह, एसएम; अनिल मोरल, एसएम; सत्येंद्र गिरी, एसएम स्वास्थ्य; आरके शर्मा, एसएम विद्युत; प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर; एसीपी प्रवीण सिंह; अन्य संबंधित अधिकारी 



 ग्रामीण :  सुभाष चौधरी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भारतीय किसान यूनियन; परविंदर अवाना, एनसीआर अध्यक्ष; अशोक भाटी, जिला अध्यक्ष; जोगिंदर भड़ाना; सिंहराज गुर्जर; अनिल अवाना; ग्राम सलारपुर से जलकेश बाबूजी; सुखबीर प्रधान; सुभाष नेताजी; सिंहराज गुर्जर; जयराज भाटी; विजेंद्र भड़ाना; योगेश भाटी; अरुण भाटी; सोमेश भारद्वाज; अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे !




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ