श्रमशक्ति एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौत हुई

 


दैनिक सरोकार !  संवाददाता / इटावा :  भरथना-इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच मेढ़ी दूधी गांव के पास  पोल संख्या 1143/18-20 के मध्य अज्ञात महिला का शव देखकर सुबह करीब सात बजे रेलवे पॉइंट मेन राहुल वर्मा द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसआई हाकिम सिंह आदि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर मृतका की माधुरी पत्नी राजवीर निवासी हुलास भरथना के रूप में शिनाख्त होने पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।   



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ