श्री प्रसाद लाड साहेब के कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन





 विनोद चौरसिया ने कराया उत्तर भारतीयों की समस्याओं से अवगत

दैनिक सरोकार ! संवाददाता / महाराष्ट्र : जय शिवसंग्राम उत्तर भारतीय आघाडी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विनोद चौरसिया और भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र समन्वयक तथा प्रचार प्रमुख श्री प्रसाद लाड साहेब के कार्यालय सायन, मुंबई मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । 

जय शिवसंग्राम संस्थापक अध्यक्ष श्री राम हरी भैय्या मेटे जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुये विनोद चौरसिया जी

श्री प्रसाद लाड साहेब से उत्तर भारतीय की समस्याओं का विचार विमर्श किया गया जिसमें टैक्सी चालक, ऑटो चालक,लेबर मजदूर और महिलाओं के संदर्भ में व्यक्तित्व विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें लेक लड़की योजना और यशश्री योजना जैसी योजनाओं, यात्रा के दौरान सुरक्षा योजनाओं के संदर्भ में, महिलाओं का मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए इस पर मार्गदर्शन दिया। महिला , किसानों के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की योजनाएं, महिला सशक्तिकरण विषय पर मार्गदर्शन किया और बाकी सारी समस्याओं से विनोद चौरसिया ने श्री प्रसाद लाड जी को अवगत करवाया ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ