Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सपा सांसद प्रत्याशी का सभासदों ने किया स्वागत

दैनिक सरोकार !  संवाददाता / इटावा : भरथना , भाजपा सरकार में किसान,व्यापारी,छात्रों समेत महिलाएं परेशान है,इस बार जनता भाजपा को सत्त्ता से बे...





दैनिक सरोकार !  संवाददाता / इटावा : भरथना ,

भाजपा सरकार में किसान,व्यापारी,छात्रों समेत महिलाएं परेशान है,इस बार जनता भाजपा को सत्त्ता से बेदखल करने को तैयार है। यह बात समाजवादी पार्टी के इटावा लोकसभा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने भरथना के मोहल्ला शिवपुरी में वार्ड सभासद शिवा यादव के नवनिर्मित आवास पर सोमवार को आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में हुए विकास कार्यो को भुलाया नही जा सकता।क्षेत्र का विकास सपा सरकार की देन है,श्रध्देय नेता जी से लेकर प्रदेश के यशश्वी सीएम रहे अखिलेश यादव ने जनपद की विश्व स्तरीय सौगातें दी हैलोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता ज्यादा ज्यादा मतदान कराएं।

सपा प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा शासन से जनता त्रस्त ही चुकी है,वोट से जबाव देंगी। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में भेदभाव भूल कर जुट जाएं। 

इससे पहले सभासद शिवा यादव, प्रमेन्द्र यादव पम्मी,भीखम सिंह, निहालुद्दीन, गीता देवी,बलवीर,रोहित यादव, सीटू यादव, प्रेमचंद्र गौतम,राजीव यादव,किशन यादव, रोहित भंसाली आदि माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत सत्कार किया।

इस दौरान पूर्व चैयरमेन हाकिम सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण यादव,पूर्व नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा,अंशुल यादव,रामपाल यादव आदि सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा अवध गार्डन में सपा प्रत्याशी का स्वागत सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं