उ०प्र०राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की लंबित मांगों को लेकर दिया ज्ञापन ! दैनिक सरोकार ! निशांत शर्मा / लखनऊ : उ०प्र०राष...
उ०प्र०राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की लंबित मांगों को लेकर दिया ज्ञापन !
दैनिक सरोकार ! निशांत शर्मा / लखनऊ :
उ०प्र०राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती जी के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधि मण्डल ने मा०उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से मुलाकात कर संगठन की लम्बित मुख्य मांगो पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मा०उप मुख्यमंत्री जी ने बीमा पॉलिसी व स्थानांतरण व्यवस्था को शीघ्र ही लागू कराने के लिए आश्वस्त किया गया, साथ मे ये भी कहा कि बीमा पॉलिसी मैं करवा रहा हूँ इसका लाभ शीघ्र ही आप सभी को मिलेगा, स्थानांतरण के लिए लोकसभा चुनाव बाद ट्रांसफर सेशन में बात करने के लिये बोला है।
इसके साथ ही संगठन के अन्य समस्त बिंदुओं नियमित कर्मचारियों की भांति समस्त लाभ, वेतन विसंगति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों MCTS, HMIS व IDSP डाटा ऑपरेटर के DHS में समायोजन व कोविड कर्मचारियों का कार्यकाल मार्च बाद बढ़ाने व समायोजन की बात संगठन द्वारा रखी गई जिस पर मा० डिप्टी CM Sir ने संगठन के पत्र को MD मैडम को मार्क कर कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया। इस अवसर पर संगठन प्रतिनिधि मण्डल से महामन्त्री आदित्य भारती, प्रदेश कमेटी के सलाहकार करुणा शंकर मिश्रा जी, डॉ०शकील अहमद, प्रशांत कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।। जिसमें मा०उप मुख्यमंत्री जी ने बीमा पॉलिसी व स्थानांतरण व्यवस्था को शीघ्र ही लागू कराने के लिए आश्वस्त किया गया, साथ मे ये भी कहा कि बीमा पॉलिसी मैं करवा रहा हूँ इसका लाभ शीघ्र ही आप सभी को मिलेगा, स्थानांतरण के लिए लोकसभा चुनाव बाद ट्रांसफर सेशन में बात करने के लिये बोला है।
इसके साथ ही संगठन के अन्य समस्त बिंदुओं नियमित कर्मचारियों की भांति समस्त लाभ, वेतन विसंगति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों MCTS, HMIS व IDSP डाटा ऑपरेटर के DHS में समायोजन व कोविड कर्मचारियों का कार्यकाल मार्च बाद बढ़ाने व समायोजन की बात संगठन द्वारा रखी गई जिस पर मा० डिप्टी CM Sir ने संगठन के पत्र को MD मैडम को मार्क कर कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया। इस अवसर पर संगठन प्रतिनिधि मण्डल से महामन्त्री आदित्य भारती, प्रदेश कमेटी के सलाहकार करुणा शंकर मिश्रा जी, डॉ०शकील अहमद, प्रशांत कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं