Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

विधानसभा ज़ेवर में महिला सशक्तिकरण को लेकर स्कूटी रैली का आयोजन

दैनिक सरोकार !  निशांत शर्मा / गौतमबुद्ध नगर : विधानसभा ज़ेवर 63 में महिला सशक्तिकरण को लेकर  जिला अध्यक्ष रजनी तोमर जी की अध्यक...




दैनिक सरोकार !  निशांत शर्मा / गौतमबुद्ध नगर : विधानसभा ज़ेवर 63 में महिला सशक्तिकरण को लेकर
 जिला अध्यक्ष रजनी तोमर जी की अध्यक्षता में स्कूटी रैली का आयोजन किया गया । जिसको  जिला अध्यक्ष रजनी तोमर और जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया , कार्यक्रम  की संयोजक पूनम सिंह ,सह संयोजक साधना सिसोदिया , संगीता रावल, ज्योति सिंह, अपर्णा त्रिपाठी, ऊषा वत्स और जिले के कई पदाधिकारी बहने सविता गुर्जर उपस्थिति रही । मंडल अध्यक्ष बॉबी देवी ,संगीता तिवारी ,सरोज अरोड़ा , अंजना त्यागी , प्रीति बंधेल और कई उपाध्यक्ष बहने भी उपस्थित रही । इस स्कूटी रैली में बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कई सम्मानित बहने भी इस कार्यक्रम में रही ।  अपर्णा त्रिपाठी , रूपा गुप्ता  ,शशि सिंह माया,बहन विचित्र तोमर की कई जानी-मानी हस्तियां इस  स्कूटी रैली में लगभग 200 के बीच में संख्या रही । इस दौरान भाजपा महिलाओं कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्कूटी रैली को पुलिस प्रशासन भी साथ मिला. मोदी जी के हर कार्य से महिला बहुत खुश है महिलाओं में बहुत जुनून और  मोदी जी के प्रति उत्साह है मोदी जी को फिर इस बार जरूर लाना है अगर मोदी जी है तो सब कुछ मुमकिन है मोदी जी जो हम महिलाओं के बारे में इतना कुछ अपना विचार रखते हैं 33% आरक्षण देकर मोदी जी ने हम सब की मान मर्यादा को बढ़ाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं