Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली से सटे गांवों में इन दिनों क्यों ड्रोन वाली दहशत, रातभर पहरा दे रहे लोग

 पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे एनसीआर के कई गांवों में इन दिनों लोग 'ड्रोन वाली दहशत' में जी रहे है। आशंका है कि बदमाश ड्रोन से रेकी...


 पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे एनसीआर के कई गांवों में इन दिनों लोग 'ड्रोन वाली दहशत' में जी रहे है। आशंका है कि बदमाश ड्रोन से रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम की फिराक में है। ग्रामीण रात भर जागकर गांव में गली गली घूमकर पहरा दे रहे हैं। पुलिस लोगों से अफवाह में ना आने की अपील कर रही है। पुलिस ने भी रात्रि गश्त बढ़ा दी है।

गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील के गांवों में इन दिनों आसमान में उड़ रहे ड्रोन की दहशत साफ दिखाई दे रही है। रात के समय ग्रामीण सड़कों पर लाठी डंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। अजबनी व्यक्ति को देखकर उससे पूछताछ कर रहे हैं। संदिग्ध होने पर पुलिस के हवाले करने के निर्देश दिए गए हैं। मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी व भोजपुर थानाक्षेत्र के गांवों में रात दस बजे ही ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहरा देने के लिए सड़क पर आ जाते हैं।

 

ग्रामीणों ने गांवों में ड्यूटी प्वाइंट बना रखे हैं। हर पाइंट पर तीन से चार व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाती है। इतना ही नहीं सूचना आदान प्रदान करने के लिए लोगों ने व्हाटसअप ग्रुप भी बना रखे हैं। आहट होते ही लोग मैसेज कर देते और फिर ग्रामीण एक स्थान पर एकत्र हो जाते हैं।

 

इन गांवों में दिया जा रहा है कि पहरा


मोदीनगर थानाक्षेत्र के गांव बिखोखर,सीकरी खुर्द, मानकी, शाहजहांपुर ,भोजपुर थानक्षेत्र के गांव तहलेटा, भोजपुर, फजलगढ़, कलछीना, ईशापुर, नाहली, फरीदनगर और निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव ग्यासपुर, कुम्हैड़ा, खिदौड़ा, निवाड़ी, सारा, पैंगा, सुहाना, भनेड़ा व मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव रावली कलां, सुराना, सुठारी, नेकपुर, खैराजपुर, सरना व पाइपलाइन मार्ग के गांवों में लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।


एक सप्ताह में तीन लोगों से हो चुकी है मारपीट


29 जुलाई की रात को गांव भोजपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुचा था। ग्रामीणों ने उसे चोर समझाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। 31 जुलाई की रात को गांव बिसोखर में ससुराल में आए युवक की भी जमकर पिटाई कर दी गई। 27 जलाई की रात को गांव फजलगढ़ में इस तरह की घटना हुई।

 

पुलिस ग्रामीणों से कर रही है संवाद


आसमान में उड़ रहे ड्रोन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। अफवाह ना फैले इसके लिए स्थानीय पुलिस ग्रामीणों से संवाद कर रही है। एसीपी मोदीनगर थाना भोजपुर व निवाड़ी में संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से अफवाहों से बचने से दूर रहने को कहा है। किसी से मारपीट की भी मनाही की जा रही है।


एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने कहा कि ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस की अनुमति लेनी पड़ती है। ड्रोन उड़ाने का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। अफवाह अधिक फैल रही है। पुलिस की रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीट कांस्टेबल को लोगों से संवाद करने को कहा गया है।




ليست هناك تعليقات