उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. चोरों के ड्रोन से लोगों में डर है और वह अपने गांव में रात-रातभर जा...
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. चोरों के ड्रोन से लोगों में डर है और वह अपने गांव में रात-रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं. लोगों के दिलों में चोरों को लेकर दहशत पैदा हो गई है. रात के समय आसमान में ड्रोन उड़ता देख लोग घबरा रहे हैं. इसी के चलते अब बिजनौर प्रशासन ने ड्रोन या खिलौना हेलीकॉप्टर जैसी चीजें उड़ाने पर एक लाख का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है. अब अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.
बिजनौर में आज डीएम जसजीत कौर और एसएसपी अभिषेक झा ने ड्रोन, खिलौना, हेलीकॉप्टर, खिलौना जहाजों और लाइट लगा कर कबूतरों को उड़ाए जाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ शरारती और असामाजिक तत्व रात को ड्रोन, हेलीकॉप्टर उड़ाकर आम जनता में भय पैदा कर रहे हैं. इससे लोग गुमराह हो रहे हैं और इस तरह की अफवाहों से लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बिजनौर में खिलौना हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है.
50 से ज्यादा गांवों से आईं शिकायत
SSP ने कहा कि इस तरह की हरकतों से गांव-गांव में डर का माहौल बना हुआ है, लोग रातों को जाग कर पहरा दे रहे हैं. इससे ग्रामीण जाने अनजाने में हमलावर हो कर कानून को हाथ में ले रहे हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बिजनौर में करीब एक महीने में 50 से ज्यादा गांवो में ड्रोन उड़ने की शिकायत मिल चुकी है. कुछ गावों में तो स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षा कमेटी बना ली. टीमें बना कर गांव के लोग हाथों में बरछी, बल्लम, भाले, लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी तक कर रहे हैं.
एक लाख रुपये का लगेगा जुर्माना
बिजनौर की डीएम जसजीत कौर और एसएसपी अभिषेक झा ने ड्रोन समस्या को लेकर बताया कि अब शादियों, इवेंट और सर्वे वीडियोग्राफी तक के लिए ड्रोन उड़ाने को प्रशासन की लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी. सभी को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अब अगर कोई किसी भी तरह का ड्रोन, खिलौना हेलीकॉप्टर, खिलौना जहाज, लाइट लगाकर पतंग या कबूतरों को उड़ाएगा तो उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. बिजनौर SSP अभिषेक झा ने बताया कि नगीना कस्बे में खिलौना हेलीकॉप्टर उड़ाने और अफवाह फैलाने वाले दो युवकों आकाश और सैफुल्ला को जेल भी भेजा जा चुका है.
डीएम बिजनौर जसजीत कौर ने बताया कि ड्रोन उड़ने की दहशत दूर करने को गांवों में जागरूकता मीटिंग कराई जा रही है. आम लोगों से अपील गई है कि अफवाह न फैलाएं और न ही ग्रामीणों को डरने, घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अगर कोई ड्रोन दिखाई देता है तो पुलिस को जानकारी दें. पुलिस प्रशासन ऐसे असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं