Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

रेखा गुप्ता से मिलकर क्या बोला था राजेश? आरोपी का सोशल मीडिया भी खंगाला जाएगा

 दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। हमलावर राजेश खिमजी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है,जहां उससे लगा...



 दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। हमलावर राजेश खिमजी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है,जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस लगातार राजकोट पुलिस के संपर्क में है और हर एंगल से इस मामले की जांच चल रही है। राजेश के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है और दिल्ली में वह कहां-कहां गया,उसकी भी पड़ताल होगी।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है और राजकोट पुलिस के संपर्क में है। आईबी समेत केंद्रीय एजेंसियां भी पूछताछ में शामिल हैं। आरोपी राजेश खीमजी के सोशल मीडिया खातों की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में है। पुलिस टीम आरोपी को उन सभी जगहों पर ले जाएगी जहां वह दिल्ली में गया था।

सूत्रों ने आगे बताया कि अब तक आरोपी ने पूछताछ में जो कुछ भी कहा है, उसकी पुष्टि की जा रही है। पुलिस फॉरेंसिक टीम से आरोपी के फोन की जांच करवा रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मुख्यमंत्री को बताना चाहता था कि दिल्ली में तीन लाख कुत्तों की जिंदगी का सवाल है।


बता दें कि पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि उसे सपने में शिव जी ने भैरव बाबा के अवतार में दर्शन दिया था और कु्त्तों पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पर दिल्ली जाकर अपनी बात रखने का आदेश दिया था। हालांकि यह भी बात सामने आई है कि उसके खिलाफ गुजरात में 5 मामले पहले से दर्ज हैं जिसमें 4 में उसे रिहाई मिल गई तो वहीं एक की सुनवाई अगले महीने है।




कोई टिप्पणी नहीं