Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

‘वोटवा चोर लागेला..’, बिहार चुनाव में भोजपुरी गानों का तड़का, कांग्रेस ने वोटर लिस्ट के मुद्दे पर जारी किया Video

 कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लंबे समय से भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आए हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्र...


 कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लंबे समय से भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आए हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया में जानबूझकर धांधली की गई. हाल ही में बिहार में SIR के ऐलान के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर अपनी आलोचना और तेज कर दी है. कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर से बीजेपी और चुनाव आयोग को वोट चोरी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है.


कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी और चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. यह वीडियो बिहारी भाषा में जारी किया गया है. जिसके गाने में कहा गया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भईल घोटाला, राहुल भईया का खुलासा. एनडीए चोर लागेला, बीजेपी चोर लागेला. रोजगार पे डाला ताला, वोट पे डाका डाला. फर्जी वोट डलाए, संविधान को बेच डाला. दलित, युवा या पिछड़ा, अब बोल रही सारी जनता एनडीए चोर लागेला, वोटवा चोर लागेला. बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला. कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र के चोरी कराई, चोरों की टोली में चलकर इस बार बिहार को आई-आई और यहां न चोरी चली. यहां हक की बात चली.


कांग्रेस ने फर्जी वोटर होने का आरोप लगाया


इस वीडियो में आगे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो जगह पर वोटर लिस्ट में नाम होने की बात भी दिखाई गई है और विजय सिन्हा के फर्जी वोटर होने का भी कांग्रेस ने जिक्र किया है. वहीं बिहार की वोटर लिस्ट में से रिटायर्ड IAS अधिकारी और उनकी पत्नी का नाम गायब होने का भी जिक्र किया गया है. कांग्रेस ने 5 तरीकों से वोट चोरी का दावा किया है. मतदाता सूची में 22 मृतक लोगों के नाम और उनके परिजनों द्वारा फॉर्म न भरने का भी जिक्र किया गया है. जुमई में एक ही पते पर 230 लोगों का भी जिक्र है.


मैं चुनाव आयोग से नहीं डरता- राहुल गांधी


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने रविवार को ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की और इस दौरान चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया. उसी दिन चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए राहुल गांधी को हलफनामा दाखिल करने या माफी मांगने को कहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर्स को अपराधी बताना बर्दाश्त नहीं है. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से नहीं डरता हूं.


मतदाता अधिकार यात्रा


राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से अपनी मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा 16 दिन तक चलेगी और बिहार के 20 जिलों में लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. शुरुआत में यात्रा में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए जबकि आने वाले दिनों में वामपंथी पार्टियों और इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी इसमें हिस्सा लेंगे. बता दें कि SIR के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष के 300 सांसदों ने मार्च किया था और गिरफ्तारियां भी दीं थी.




 

कोई टिप्पणी नहीं