कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लंबे समय से भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आए हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्र...
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लंबे समय से भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आए हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया में जानबूझकर धांधली की गई. हाल ही में बिहार में SIR के ऐलान के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर अपनी आलोचना और तेज कर दी है. कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर से बीजेपी और चुनाव आयोग को वोट चोरी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है.
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी और चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. यह वीडियो बिहारी भाषा में जारी किया गया है. जिसके गाने में कहा गया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भईल घोटाला, राहुल भईया का खुलासा. एनडीए चोर लागेला, बीजेपी चोर लागेला. रोजगार पे डाला ताला, वोट पे डाका डाला. फर्जी वोट डलाए, संविधान को बेच डाला. दलित, युवा या पिछड़ा, अब बोल रही सारी जनता एनडीए चोर लागेला, वोटवा चोर लागेला. बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला. कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र के चोरी कराई, चोरों की टोली में चलकर इस बार बिहार को आई-आई और यहां न चोरी चली. यहां हक की बात चली.
कोई टिप्पणी नहीं