Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली पुलिस को थी जिस उदित खुल्लर की तलाश, उसे UAE से खींचकर ले आई CBI; जानिए पूरा मामला

  केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को शुक्रवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब दिल्ली में हुई करोड़ों रुपए की बैंक धोखाधड...

 


केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को शुक्रवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब दिल्ली में हुई करोड़ों रुपए की बैंक धोखाधड़ी से संबंधित मामले में भगोड़े आरोपी को प्रत्यर्पित कर वापस देश में ले आई। उदित खुल्लर नाम के इस शख्स ने आपराधिक साजिश रच जालसाजी करते हुए बैंक से 4.55 करोड़ रुपए का फर्जी होम लोन लिया था। जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस को इस शख्स की तलाश थी। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उदित खुल्लर को शुक्रवार को UAE से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां उसे हिरासत में ले लिया गया।


सीबीआई ने इंटरपोल के सहयोग से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भगोड़े उदित खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात से सफलतापूर्वक देश में वापस लाने में सफलता प्राप्त की। दिल्ली पुलिस द्वारा वांटेड इस आर्थिक अपराधी को 1 अगस्त को दुबई से प्रत्यर्पित कर लाया गया।


एजेंसी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में खुल्लर की तलाश थी। आरोपों के अनुसार उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित आपराधिक साजिश रचकर राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से 4.55 करोड़ रुपए के तीन फर्जी होम लोन हासिल किए थे। एजेंसी ने बताया कि इन तीनों ऋणों को हासिल करने के लिए उसने बैंकों को ऐसी संपत्तियों के जाली दस्तावेज सौंपे थे, जिनका मालिक वह था ही नहीं।


इस मामले में शहर के अदाजान पुलिस स्टेशन की स्पेशल सेल ने उदित खुल्लर के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी करने और जालसाजी के आरोपों में एक मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस को इसी मामले में उदित खुल्लर की तलाश थी। एजेंसी ने बताया कि आरोपी उदित खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार किया गया और बाद में सीबीआई ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से आरोपी को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया।


इस बारे में सीबीआई ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, 'सीबीआई की अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (IPCU) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात की NBC-अबू धाबी के सहयोग से वांछित भगोड़े अपराधी उदित खुल्लर को 1 अगस्त 2025 को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया। उदित खुल्लर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निर्वासित के रूप में लौटा है। इससे पहले सीबीआई द्वारा इंटरपोल के माध्यम से NBC-अबू धाबी के साथ मिलकर की गई गहन जांच के दौरान आरोपी के संयुक्त अरब अमीरात में होने का पता चला था।'


बता दें कि सीबीआई भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जो इंटरपोल चैनलों से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करता है। पिछले कुछ सालों के दौरान इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं