Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली-NCR में फिर होगी झमाझम बारिश; 9 अगस्त तक किस दिन कैसा रहेगा मौसम?

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को सुबह जोरदार बारिश हुई। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी के देवली, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ और मुख...


 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को सुबह जोरदार बारिश हुई। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी के देवली, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ और मुखर्जी नगर समेत कई इलाकों में जलभराव देखा गया। IMD ने इस पूरे हफ्ते मौसम के नम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के साथ ही विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ ही रह रहकर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात के समय गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। सोमवार को सुबह गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। IMD ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने 5 अगस्त को दिल्ली-NCR के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। इसके बाद 6 से लेकर 9 अगस्त के दौरान छिटपुट बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ रुक-रुक फुहारें या हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते फुहारें पड़ती रहने के कारण दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है।

 

मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा वक्त में कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। एक मानसूनी ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, लखनऊ, छपरा, बांकुरा से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व बिहार, उत्तर-पश्चिम बिहार और उससे लगे उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश पर स्थित है। पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी देखा जा रहा है।




ليست هناك تعليقات