गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ने से अव्यवस्था भी बढ़ गई है। इसे नियंत्रित करने के लिए कुछ शहरों की उड़ानों की...
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ने से अव्यवस्था भी बढ़ गई है। इसे नियंत्रित करने के लिए कुछ शहरों की उड़ानों की संख्या घटाई जा सकती है। इस पर हवाई अड्डा प्राधिकरण विचार कर रहा है। वहीं, कम यात्रियों वाली उड़ानें बंद भी की जा सकती हैं।
हिंडन एयरपोर्ट से वर्तमान में 16 शहरों के लिए 25 उड़ान चल रही हैं। कई शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ इंडिगो की भी उड़ान मिल रही है। वहीं बेंगलुरु की दिन में चार उड़ान हैं। 20 जुलाई को एयरपोर्ट से इंडिगो ने एक साथ 10 उड़ानें शुरू की थीं। इनकी शुरुआत करते समय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा था कि उनके कार्यकाल में पहली बार किसी एयरपोर्ट से एक साथ 10 उड़ानें शुरू हुई हैं।
यात्रियों को परेशानी हो रही : बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट पर अब अव्यवस्था बढ़ रही है, जिसका खामियाजा यात्रियों को ही भुगतान पड़ रहा है। पिछले सप्ताह कोलकाता के लिए विमान ने करीब 18 घंटे बाद उड़ान भरी थी तो वहीं लगातार कई उड़ानें रद्द की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के रनवे से विमान उड़ान भरते और उतरते हैं। कई बार एयरफोर्स की ओर से सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिलती तो कई बार तकनीकी अड़चन आने पर एक विमान के कुछ देर रुकते ही दूसरी उड़ान का समय हो जाता है। हाल ही में हिंडन एयरफोर्स के अधिकारियों से पांच एयरक्राफ्ट की पार्किंग की जगह भी मांगी गई थी। अब उड़ानों को घटाने पर विचार चल रहा है।
स्थानीय सांसद ने पत्र लिखकर सुझाव दिया
स्थानीय सांसद एवं हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति अध्यक्ष अतुल गर्ग का कहना है कि एक रनवे है और दिन के समय ही विमान उड़ान भर सकते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर यातायात का दबाव अधिक हो गया है। इसको लेकर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र लिखा है कि उन शहरों की उड़ान निरस्त की जा सकती हैं, जिनके लिए दो या अधिक उड़ान हैं। जब तक एयरपोर्ट का विस्तार नहीं होता, तब तक यह कदम उठाया जा सकता है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
ليست هناك تعليقات