महाराष्ट्र सरकार ने लंदन से नीलामी में राजे रघुजी भोसले की ऐतिहासिक तलवार खरीदी. सोमवार को यह तलवार मुंबई पहुंच रही है. तलवार के स्वागत और...
महाराष्ट्र सरकार ने लंदन से नीलामी में राजे रघुजी भोसले की ऐतिहासिक तलवार खरीदी. सोमवार को यह तलवार मुंबई पहुंच रही है. तलवार के स्वागत और लोकार्पण को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सीएम फडणवीस तलवार का लोकार्पण करेंगे. सुबह तलवार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, जहां राज्य सरकार की ओर से उसका भव्य स्वागत किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार एयरपोर्ट से तलवार को अपने कब्जे में लेंगे. इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन कर बाइक रैली और चित्ररथ के जरिए से इस ऐतिहासिक धरोहर को पु.ल. देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी तक ले जाया जाएगा.
शाम को आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तलवार का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा रघुजी राजे भोसले के वंशज मुधोजी राजे भोसले विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
मराठा साम्राज्य से है कनेक्शन
यह ऐतिहासिक तलवार हाल ही में लंदन में आयोजित नीलामी के दौरान राज्य सरकार ने खरीदी है. चलिए जानते हैं इस तलवार का इतिहास, इस तलवार का मराठा साम्राज्य से जुड़ाव है. राजे रघुजी भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के भोसले वंश से संबंधित थे. बाद में उन्होंने मराठा साम्राज्य की ओर से विदर्भ और छत्तीसगढ़ तक अपनी शक्ति को बढ़ाया.
रघुजी भोसले ने नागपुर को अपनी राजधानी बनाकर भोसले राजवंश की एक स्वतंत्र शाखा स्थापित की. यही शाखा आगे चलकर विदर्भ और सेंट्रल भारत की राजनीति में बेहद प्रभावशाली रही. उन्होंने छत्तीसगढ़, गोंडवाना, कटक (ओडिशा), बरार और बस्तर तक अपना प्रभुत्व स्थापित किया. बंगाल और ओडिशा तक मराठों का दबदबा पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.
नागपुर को किया मजबूत
18वीं सदी में जब मुगल साम्राज्य कमजोर हो रहा था, तब रघुजी भोसले और उनकी सेना उत्तर भारत तक पहुंची और कई बार दिल्ली की राजनीति में हस्तक्षेप किया. उन्होंने नागपुर को सांस्कृतिक और प्रशासनिक नजरिए से मजबूत किया. उनके शासनकाल में नागपुर मराठा शक्ति का एक प्रमुख केंद्र बन गया.
रघुजी भोसले सिर्फ एक योद्धा ही नहीं थे, बल्कि दूरदर्शी शासक भी थे. उनकी स्थापित नागपुर भोसले शाखा बाद में अंग्रेजों और मराठों की लड़ाई में अहम पक्ष बनी. यानी, जिस तलवार का आज मुंबई में लोकार्पण होने जा रहा है, वो नागपुर भोसले घराने के संस्थापक और मराठा साम्राज्य के शक्तिशाली सरदार रघुजी राजे भोसले की विरासत से जुड़ी हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं