Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

फर्जी राजदूत मामले में STF की सख्ती, सात राज्यों के 22 लोगों से होगी पूछताछ; कौन हैं ये?

  नोएडा एसटीएफ अब फर्जी राजदूत प्रकरण में सात राज्यों के 22 लोगों से पूछताछ करेगी। उन्हें बुलाने के लिए एसटीएफ नोटिस जारी कर रही है। इन लोगो...

 


नोएडा एसटीएफ अब फर्जी राजदूत प्रकरण में सात राज्यों के 22 लोगों से पूछताछ करेगी। उन्हें बुलाने के लिए एसटीएफ नोटिस जारी कर रही है। इन लोगों द्वारा 70 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये में काउंसिल का पद खरीदा जा रहा था। इसके साक्ष्य एसटीएफ को जांच में मिले हैं। एसटीएफ की मानें तो इस मामले की जांच में आने वाले आरोपियों की संख्या अभी और बढ़ेगी।

गाजियाबाद में चल रहा था फर्जी दूतावास


नोएडा एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद में चल रहे फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार अब तक ऐसे 22 लोगों के मामले में जानकारी मिली है, जो दिखावे के लिए काउंसिल बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हर्षवर्धन जैन को 70 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये तक दिए थे। उनके साथ हुए लेन-देन और उनके अन्य दस्तावेज एसटीएफ को जांच में मिले हैं। यह लोग सात राज्यों बंगाल, कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं। अब एसटीएफ की टीमें इन सभी लोगों से भी पूछताछ करेगी। उन्हें बुलाने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।

 

अधिकारियों का मानना है कि ऐसे लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। यह लोग अपने दिखावे के लिए काउंसिल का पद लेना चाहते थे, जिनका मुख्य उद्देश्य लाइजनिंग था। इसके अलावा हवाला कारोबार को लेकर भी एसटीएफ की टीमें जांच कर रही हैं। अc तक इसकी 22 कंपनियां सामने आ चुकी हैं। इनमें हुए अब तक के काम का डाटा भी जुटाया जा रहा है।

 

बैंक खातों में ट्रांजेक्शन की समीक्षा कर रही एसटीएफ


एएसपी राजकुमार मिश्र ने बताया कि हर्षवर्धन जैन की कुल 19 कंपनियां तथा 20 बैंक खाते चिन्हित हुए हैं। इन बैंक खातों में ट्रांजेक्शन की समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा दिल्ली से बैगों में बरामद हुए दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा कंपनियों के बारे में भी विदेशों से भी जानकारी मांगी जा रही है। एएसपी का कहना है कि पांच दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान हर्षवर्धन जैन ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया था, लेकिन दिल्ली से बरामद दस्तावेजों में अहम सुराग मिले हैं। उन दस्तावेजों को भी टीम जांच रही है।


यह है पूरा मामला


23 जुलाई 2025 को नोएडा एएसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया था। यहां पर हर्षवर्धन जैन द्वारा अवैध रूप से दूतावास चलाया जा रहा था। हर्षवर्धन जैन खुद को दो देशों का राजदूत होने का दावा करता था और चार देशों का राजनीतिक सलाहकार बताता था। उसने अनेक बड़े नेताओं के साथ अपने फर्जी फोटो बनवाकर भी कोठी में लगवा रखे थे। एसटीएफ ने हर्षवर्धन को पांच दिन के रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की थी । इस मामले में विभिन्न बिन्दुओं पर एसटीएफ की जांच अभी जारी है।




कोई टिप्पणी नहीं