Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सिद्धरमैया ने स्कूल में पेयजल में जहर मिलाने की निंदा की

 बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव के एक सरकारी स्कूल में पेयजल में जहर मिलाने की कथित घ...


 बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव के एक सरकारी स्कूल में पेयजल में जहर मिलाने की कथित घटना की कड़ी निंदा की। बताया गया है कि यह कृत्य कथित तौर पर मुस्लिम प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण का दबाव बनाने के लिए अंजाम दिया गया। सिद्धरमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में इसे धार्मिक घृणा और कट्टरवाद से प्रेरित एक जघन्य कृत्य करार दिया। सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा, बेलगावी जिले के सवादत्ती तालुका के हुलिकट्टी गांव के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक मुस्लिम समुदाय से हैं। उनका तबादला कहीं और करवाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से, श्रीराम सेना के तालुका अध्यक्ष सागर पाटिल और दो अन्य लोगों को स्कूली बच्चों के पीने के पानी में जहर मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना लगभग 15 दिन पहले हुई थी, जिसमें कई बच्चे बीमार पड़ गए थे, हालांकि किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। भाजपा नेताओं और दक्षिणपंथी संगठनों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।




ليست هناك تعليقات