कुछ लोग हवस मिटाने के लिए बेजुबान जानवरों तक को नहीं छोड़ते. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने आवारा डॉ...
कुछ लोग हवस मिटाने के लिए बेजुबान जानवरों तक को नहीं छोड़ते. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने आवारा डॉगी से हैवानियत की. मगर उसकी इस हरकत को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. लोग युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आसरा द हेल्पिंग हैंड्स नाम के एनजीओ ने मामले की शिकायत पुलिस से की. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला गोमतीनगर के पत्रकारपुरम का है. यहां एक युवक ने खाने का लालच देकर कुत्ते को अपने पास बुलाया. जब कुत्ता युवक के पास पहुंचा तो युवक ने उसके साथ कुकर्म किया. जिसका वीडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया.
हालांकि, घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक घिनौना काम करता साफ दिखाई दे रहा है. वहीं, जब लोगों ने युवक को कुत्ते के साथ कुकर्म करते देखा तो उसका विरोध किया. जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय सोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जो विनयखंड का निवासी है.
मामले में क्या बोली पुलिस?
इस मामले में पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि घटना सात अगस्त का है. वीडियो वायरल करने वाले युवक ने बताया कि दुष्कर्म करने वाला युवक काफी देर से कुत्तों के आसपास टहल रहा था. थोड़ी देर के बाद युवक ने एक कुत्ते को खाने का लालच देकर अपने पास बुलाया. इसके बाद उसने कुत्ते के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. लोगों की जब नजर पड़ी और उन्होंने जब इसका विरोध किया, तब उस युवक ने स्ट्रीट डाग को छोड़ा और वहां से भाग गया.
कोई टिप्पणी नहीं