संदीप पाल, भरथना : RR ट्रेडर्स ने स्वतंत्रता दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कहा गया कि “...
संदीप पाल, भरथना : RR ट्रेडर्स ने स्वतंत्रता दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कहा गया कि “आजादी के अमृत में रचे श्री कृष्ण के प्रेम व सत्य के स्वर, फैले देश में भाईचारे की सुगंध और भक्ति का मधुर असर।” उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि तिरंगे की शान और मुरली की तान के साथ एक नए भारत का निर्माण करें। इस शुभ अवसर पर RR ट्रेडर्स ने सभी नागरिकों के लिए प्रेम, भाईचारा और एकता का संदेश साझा किया। स्वतंत्रता और भक्ति के संगम ने कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना दिया।
कोई टिप्पणी नहीं