उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी के वीडियो पर विवाद उत्पन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स की ओर से शिकायत किए जाने के बाद ...
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी के वीडियो पर विवाद उत्पन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स की ओर से शिकायत किए जाने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप लगाया जा रहा है कि सिपाही सोहेल खान ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है।
आरोप है कि मधुबन बापूधाम में तैनात सिपाही सोहेल खान ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस में एक वीडियो लगाया था, जिसमें वह एक मंदिर में खड़ा है। इसमें उसने एक आवाज लगाई है जिसमें आयत को पढ़ते हुए कहा जा रहा है कि 'अल्लाह के सिवा कोई इवादत' के लायक नहीं है। माना जा रहा है कि जन्माष्टमी पर किसी मंदिर में सोहेल खान ने अपनी यह तस्वीर ली थी। अभी यह साफ नहीं है कि उनकी कहीं ड्यूटी लगी थी या निजी कारणों से वह मंदिर गए थे।
एक एक्स यूजर ने एक्स पर यूपी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'बताया ये जा रहा है की ये जनाब पुलिस में हैं और इस समय गाजियाबाद के मधुबन बाबू धाम थाने में तैनात हैं। मंदिर में जाकर इन्होंने ये स्टेटस लगाया है की अल्लाह के सिवा कोई नहीं है, अगर इनकी मानसिकता भड़काऊ जैसी है तो इन्हें पुलिस में रहने का कोई भी अधिकार नहीं है।'
कई लोगों ने इस वीडियो के साथ गाजियाबाद पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की। गाजियाबाद पुलिस की ओर से इनके जवाब में बताया गया, 'उक्त प्रकरण के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर को जांच के लिए निर्देशित किया गया।'
कोई टिप्पणी नहीं