दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. कई स्थानों पर बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. गुरुवार को कालकाजी में एक पेड़ गिरने से हादसा भी हो गया, ज...
दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. कई स्थानों पर बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. गुरुवार को कालकाजी में एक पेड़ गिरने से हादसा भी हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. अब आगे भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 15 अगस्त पर दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में हुए हादसे के बाद आज, 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके साथ ही अगले तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 अगस्त को पाडर इलाके में बादल फटा. हादसे में लगभग 45 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अब आगे भी जम्मू में भारी बारिश का अलर्ट है.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
15 से 20 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 15 और 17 से 19 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
15 अगस्त को तमिलनाडु और रायलसीमा, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 15 से 19 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, तेलंगाना में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 15, 17 और 18 को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
15 से 20 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. 15, 16, 17 और 20 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहने की संभावना है,
15 से 18 अगस्त के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. 17 अगस्त को कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 15 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 15 और 20 अगस्त को कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 15-20 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
कोई टिप्पणी नहीं