Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मानसिक रूप से कमजोर वृद्धा को परिजनों से मिलाया

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में लावारिस हालत में मिली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया है। पुलिस का कहना ह...


गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में लावारिस हालत में मिली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया है। पुलिस का कहना है कि वृद्धा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और अपने परिजनों के बारे में बताने में असमर्थ थी। काफी प्रयास के बाद परिजनों को ट्रेस कर महिला को सुपुर्द किया गया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सोमवार को अकबरपुर-बहरामपुर इलाके में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में मिली। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ्य थी। वह केवल अपना नाम बता रही थी, जबकि परिजनों के बारे में वह कुछ नहीं बता सकी। वृद्धा के परिजनों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई और काफी प्रयास के बाद उनका पता लगाया गया।

थाने आए महिला के पोते ने बताया कि उसकी दादी पूर्व में भी कई बार घर से लापता हो चुकी है। वह दो दिन से लापता थी, उनके द्वारा दादी की खोजबीन की जा रही थी। दादी को पाकर परिजन खुश हैं और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।




कोई टिप्पणी नहीं