गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार से एनएच नौ की ओर जाने वाली सड़क एक तरफ से धंस गई है। लोगों को कहना है कि बारिश होने और भारी वाहनों के कारण सड़क...
गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार से एनएच नौ की ओर जाने वाली सड़क एक तरफ से धंस गई है। लोगों को कहना है कि बारिश होने और भारी वाहनों के कारण सड़क धंसी है। कुछ समय पहले बनी सड़क को लेकर लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले ही इस सड़क का निर्माण कराया गया था। इतनी जल्दी सड़क नीचे धंसकर गड्ढा हो गया है। गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों के साथ हादसा होने का खतरा बना हुआ है। लोगों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन दिल्ली एवं नोएडा के लिए गुजरते हैं।
तेज गति से चलते वाहनों को यह गड्ढा दिखाई नहीं देता है। अगर कोई वाहन गड्ढे में गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी शिकायत आवास विकास में की गई है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। वहीं, अन्य मार्गों में भी जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि हल्की सी वर्षा होते ही सड़क पर जलभराव हो जाता है। इससे सड़क और ज्यादा बदहाल हो गई है। सड़क पर वर्षा होने के बाद जलभराव के कारण वाहन चालकों को गहरे गड्ढे दिखाई नहीं देते। इससे आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल होते रहते हैं। इन सड़कों को लेकर भी लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर और आवास विकास परिषद में शिकायत की है।
कोई टिप्पणी नहीं