Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर जयशंकर

 नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने भार...


 नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क दोगुना कर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जिसमें रूस से कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत का जुर्माना भी शामिल है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर मॉस्को में भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसमें व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा होगी। वह रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय एजेंडे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे।

जयशंकर की यात्रा के दौरान यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा होने की संभावना है।




कोई टिप्पणी नहीं