Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अब कैसी है झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत, डॉक्टरों को एक बड़ी आशंका

 दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बत...


 दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि उनकी हालत में खास सुधार नहीं है, पर स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें हर मापदंड पर निगरानी कर रही है। अब भी वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। ऐसे में डॉक्टरों को एक बड़े खतरे की आशंका है। इसको लेकर मंगलवार को टेस्ट किया जाएगा, इसके बाद उनके मस्तिष्क की स्थिति का अंदाजा लग पाएगा।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को उनके मस्तिष्क का एप्निया टेस्ट होना था, पर किसी कारण नहीं हो सका। यह टेस्ट अब मंगलवार को किए जाने की संभावना है। इस टेस्ट में यह पता चल पाएगा कि ब्रेन के आघात का स्तर कितना है और कितना काम कर रहा है। एप्निया ऐसा टेस्ट है, जो यह निर्धारित करता है कि मस्तिष्क किस तरह काम कर रहा है और जीवन को बनाए रखने में कितना सक्षम है। इस टेस्ट में कुछ समय के लिए मरीज की सांस रोकी जाती है। यह देखा जाता है कि शरीर में कार्बन डाईऑक्साइड का स्तर बढ़ने पर क्या स्थिति है। मरीज सांस लेने की कोशिश करता है या नहीं। इस टेस्ट के बाद ही आगे लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय किया जाएगा।

 

बता दें कि बीते दिनों रामदास सोरेन अपने घर के बाथरूम में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वहां फिसलकर गिर गए और उनके मस्तिष्क में गहरी चोट लग गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ने तुरंत उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। ऐसे में आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया। यहां आने के बाद अस्पताल में उनकी लगातार मॉनिटरिंग चल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि हालत में सुधार नहीं है लेकिन उनकी हालत अब स्थिर हो गई है। ऐसे में डॉक्टरों को एक बड़ी आशंका है कि उनका मस्तिष्क काम कर रहा है या नहीं। इसके लिए अभी टेस्ट होना बाकी है।





कोई टिप्पणी नहीं