डीटीसी की अंतरराज्यीय बस सेवा जल्द शुरू होगी। डीटीसी ने कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे से यूपी के बड़ौत तक तीन बसें चलाने की मंजूरी दे द...
डीटीसी की अंतरराज्यीय बस सेवा जल्द शुरू होगी। डीटीसी ने कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे से यूपी के बड़ौत तक तीन बसें चलाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद समेत 14 रूट पर भी जल्द ही बस चलाने की योजना है।
डीटीसी की ओर से इन बसों की समय सारणी भी तैयार कर ली गई है। दिल्ली के परिवहन विभाग ने इन बसों का संचालन शुरू करने के लिए यूपी के परिवहन आयुक्त को काउंटर साइन के लिए प्रपोजल भेजा है। दिल्ली परिवहन निगम जल्द ही पड़ोसी राज्यों के कई अन्य शहरों के लिए भी बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी में है। बता दें कि दिल्ली से बड़ौत तक बसों का संचालन शुरू किए जाने का आग्रह बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान ने भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से किया था। इस मांग के लिए वह सीएम से मिले भी थे। वहीं, घोघा क्षेत्र के लोगों ने भी इस रूट पर डीटीसी की बसों का संचालन शुरू किए जाने की मांग की थी। इसके बाद दिल्ली से बड़ौत तक तीन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली परिवहन विभाग के मुताबिक दिल्ली से सुबह छह बजे से बड़ौत के लिए पहली बस रवाना होगी। इसके बाद आधे घंटे के अंतराल पर दो अन्य बसें बड़ौत के लिए रवाना की जाएंगी। बड़ौत से दिल्ली आईएसबीटी के लिए पहली बस सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और इसके बाद आधे घंटे के अंतराल पर तीनों बसें रवाना की जाएंगी। इसी तरह शाम के समय 5:30 बजे से कश्मीरी गेट आईएसबीटी से बसों को आधे घंटे के अंतराल पर रवाना किया जाएगा। बड़ौत से इन तीनों इलेक्ट्रिक बसों को रात 9 बजे से 10 बजे तक प्रत्येक 30 मिनट के अंतराल पर दिल्ली के लिए चलाया जाएगा।
दूसरे शहरों के लिए भी सेवा शुरू करने की तैयारी
डीटीसी की ओर से दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों के अन्य शहरों के बीच फिर से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, फरीदाबाद समेत करीब 14 रूट हैं जिन पर बसों का संचालन जल्द शुरू हो सकता है।
बीबीएम डिपो की बसों को किया जाएगा तैनात
कश्मीरी गेट से बड़ौत तक चलने वाली इन बसों को बीबीएम डिपो से दिया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन तीन बसों में से अगर कोई बस ब्रेक डाउन या मेंटेनेंस में होगी तो उसके स्थान पर दूसरी बस का इंतजाम किया जाएगा। यानी इस रूट पर कोई भी ट्रिप मिस नहीं की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं