Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गुरुग्राम के इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, कई इलाकों में लबालब भर गया पानी; हाइवे पर भी जलभराव

  एनसीआर के गुरुग्राम में गुरुवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। भारी बारिश से शहर में लगभग बाढ़ जैसे हालात उ...

 


एनसीआर के गुरुग्राम में गुरुवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। भारी बारिश से शहर में लगभग बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। जगह-जगह पानी भरने से गाड़ियां फंस गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नरसिंहपुर में सर्विस लेन पर पानी लगभग तीन से चार फुट तक जमा हो गया जबकि सुभाष चौक के पास बच्चों को जलभराव वाली सड़कों पर तैरते देखा गया।

भारी बारिश के कारण पुराने गुरुग्राम-दिल्ली रोड, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड, राजीव चौक और कई अन्य इलाकों में वाहनों के फंसने की खबरें आईं। यहां ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है। नरसिंहपुर, राजीव चौक, सेक्टर 56 रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सुभाष चौक, सोहना रोड, उद्योग विहार और पुराने गुरुग्राम के अन्य प्रमुख इलाके लगभग जलमग्न हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने भारी बारिश के बीच भी स्थिति को संभालने का काम किया।

इससे पहले, दिल्ली-गुरुग्राम सड़कों पर जलभराव की खबरें आई थीं लेकिन गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद सेक्टर 104 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन का कुछ हिस्सा भी लगभग जलमग्न हो गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। जाम में फंसे एक यात्री राजेश गोयल ने कहा कि मैं द्वारका एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर 30 मिनट तक जाम में फंसा रहा और कोई राहत मिलती नहीं दिख रही थी। सड़क पर पानी भर गया था, जिससे वाहन फंसे रहे। हर बार बारिश होने पर इस साइबर सिटी की बदहाली उजागर हो जाती है, और अब द्वारका एक्सप्रेसवे भी प्रभावित हुआ है। इस बीच, जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि वे बारिश के कारण नागरिकों को हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है। बारिश रुकने के एक घंटे के अंदर कई जगहों से पानी निकाल दिया गया।

 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम नगर निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जैसे विभाग मदद के लिए आगे आए। बयान के मुताबिक बारिश रुकते ही जल निकासी का काम जोर-शोर से किया गया। नरसिंहपुर की सर्विस लेन, सुभाष चौक और अन्य जगहों से पानी निकाल दिया गया है। नगर निगम की टीम भी बारिश के दौरान सभी इलाकों में सक्रिय रूप से काम कर रही है। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने भारी बारिश के दौरान कई जगहों पर बारिश में भीगते हुए भी यातायात को सफलतापूर्वक प्रबंधित किया।


जिला प्रशासन के अनुसार, बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में 66 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जिसमें कादीपुर और हरसरू तहसील क्षेत्रों में सबसे अधिक 122 मिमी बारिश हुई। इससे पहले दिन में, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया था कि अधिकारी हालात सुधारने के लिए काम कर रहे हैं ताकि जनता अपनी दैनिक गतिविधियां फिर से शुरू कर सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुरुग्राम जैसे शहर में कभी-कभार समस्याएं आना स्वाभाविक है। सैनी ने कहा कि गुरुग्राम हरियाणा का दिल है और हम इसे एक ऐसा शहर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो विश्व स्तर पर जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार शहर की स्थिति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पहले पानी लगभग 15 दिन तक जमा रहता था लेकिन अब यह केवल तीन से चार घंटों तक जमा रहता है।




ليست هناك تعليقات