Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पड़ोसी की तय हो गई शादी, तो रिश्ता तोड़ने के लिए ससुर को लड़की के प्राइवेट फोटो भेजे

लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की शादी तय होने पर पड़ोसी महिला और उसके दो साथियों ने उसके निजी फोटो होने...


लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की शादी तय होने पर पड़ोसी महिला और उसके दो साथियों ने उसके निजी फोटो होने वाले ससुर को भेज दिए। इससे रिश्ता टूट गया।

फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार ऐंठे रुपये


युवती की दोस्ती पड़ोस में रहने वाली महिला से पांच वर्ष पहले हुई थी। उसी समय महिला ने अपने पुरुष साथी की सहायता से युवती के निजी फोटो खींच लिए थे। दोनों ने उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रुपये लिए। अधिक परेशान करने पर युवती ने परिजनों को घटना बताई। पिता ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुलाकर फोन से फोटो डिलीट करा दिए थे। युवती के पिता ने बताया कि करीब तीन सप्ताह पहले पुत्री का विवाह वर्ष के अंतिम माह में होना तय हुआ।

 

दो लाख रुपये की मांग की


आरोप है कि विवाह होने की जानकारी मिलने पर महिला ने दो लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर फोटो होने वाले ससुर को भेज दिए। इस पर ससुराल पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे आहत होकर उनकी बेटी कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शिकायत पर महिला रीना, उसके भाई भोजवीर और साथी विक्की के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




ليست هناك تعليقات