16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल...
16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने मथुरा में 15 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया. इसमें गोवर्धन चौराहा और मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों, रोडवेज बसों और ट्रैक्टर समेत सभी पर बैन रहेगा. रोडवेज बसे इंडस्ट्रियल एरिया, जयगुरुदेव एनएच-19 से होकर मालगोदाम तक आएगी और इसी मार्ग से वापस जाएंगी.
वहीं भूतेश्वर तिराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ चार पहिया, टेम्पो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों पर रोक रहेगी. मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि, चौक बाजार और लाल दरवाजा की ओर सभी तरह के वाहन, गोकरन तिराहा से चौक बाजार और द्वारिकाधीश मंदिर की ओर सभी वाहन, बस स्टैंड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज और नगर निगम बसों पर भी रोक लगाई गई है. स्टेट बैंक चौराहा से भूतेश्वर की ओर भारी वाहन और ट्रैक्टर नहीं चलेंगे और इन्हें धौली प्याऊ से होकर भेजा जाएगा. कृष्णापुरी औ जीआईसी कॉलेज बैरियर से होलीगेट, लक्ष्मी नगर चौराहा से एनसीसी तिराहा, डींग गेट चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि और गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी चौराहा की ओर भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा.
इन जगहों पर भी एंट्री रहेगी बैन
भरतपुर गेट से डींग गेट, चौक बाजार से मिलन तिराहा, महाविद्या कॉलोनी बैरियर से रूपम तिराहा, गणेशरा कट (एनएच-19 बैरियर) से पोतरा कुण्ड, भैस बहौरा केआर डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट, बीएन पोद्दार कॉलेज/छावनी रेलवे स्टेशन गेट-2 से होलीगेट, स्टेट बैंक चौराहा से भरतपुर गेट, रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ से स्टेट बैंक चौराहा, नया बस स्टैंड से भूतेश्वर तिराहा, एनएच-19 बजरंग धर्मकांटा अंडरपास महोली रोड से नया बस स्टैंड और कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा/फायर सर्विस कट से भूतेश्वर की ओर भी गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी. जरूरत पड़ने पर इन मार्गों पर चार पहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा को भी रोका जाएगा.
इसके अलावा मथुरा में फायर सर्विस एंबुलेंस और इमरजेंसी गाड़ियों के लिए मार्ग खुले रहेंगे. वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सही से की गई है. शहर में आने वाले वाहनों को इन जगहों पर पार्क किया जाएगा, जिनमें नगर पालिका पार्किंग पोतरा कुण्ड के पश्चिम में वीआईपी वाहनों की पार्किंग होगी. यमुना एक्सप्रेस वे, वृन्दावन की ओर से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पी.एम.बी. पॉलीटेक्निक स्कूल, राजेश सैनी/अनुज चौधरी के खाली प्लॉट और आरके ज्वैलर्स के खाली प्लॉट जयसिंह पुरा में की गई है.
इन जगहों पर की गई पार्किंग व्यवस्था
इसके अलावा मथुरा में फायर सर्विस एंबुलेंस और इमरजेंसी गाड़ियों के लिए मार्ग खुले रहेंगे. वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सही से की गई है. शहर में आने वाले वाहनों को इन जगहों पर पार्क किया जाएगा, जिनमें नगर पालिका पार्किंग पोतरा कुण्ड के पश्चिम में वीआईपी वाहनों की पार्किंग होगी. यमुना एक्सप्रेस वे, वृन्दावन की ओर से श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पी.एम.बी. पॉलीटेक्निक स्कूल, राजेश सैनी/अनुज चौधरी के खाली प्लॉट और आरके ज्वैलर्स के खाली प्लॉट जयसिंह पुरा में की गई है.
गोकुल रेस्टोरेंट/ एनएच-19 से मसानी की ओर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था आरएसएस संस्था के सामने पार्किंग (निकट कल्याण करोती), गोविन्द मित्तल के प्लॉट गोकुल रेस्टोरेंट के पास, आईएसबीटी बस अड्डा एनएच-19 और रामलीला ग्राउंड कल्याण करोति के पास की गई है. गोवर्धन चौराहा से गोकुल रेस्टोरेन्ट एनएच-19 पर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था अशोक चौपड़ा का खाली प्लॉट दिल्ली से आगरा साइड एनएच-19, बसेरा होटल के बराबर में खाली प्लॉट आगरा से दिल्ली साइड एनएच-19, बसेरा होटल के पास मंदिर वाले खाली प्लॉट आगरा से दिल्ली मार्ग एनएच-19 और नीरज के खाली प्लॉट आगरा से दिल्ली साइड एनएच-19 में की गई है.
गोवर्धन चौराहा औ र मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भूतेश्वर फायर सर्विस पार्किंग, भूतेश्वर भूसा मंडी में कई गई है. एनएच-19 से होकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले वाहन मंडी परिसर में सभी तरह के वाहन पार्क किए जाएंगे. यमुना एक्सप्रेस वे से होकर लक्ष्मी नगर होकर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था जीआईसी इंटर कॉलेज और रामलीला मैदान पार्किंग सदर बाजार में कई गई है.
टाउनशिप चौराहा गौकुल बैराज की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज, क्लेन्सी इण्टर कॉलेज मैदान, मल्टीलेवल पार्किंग विकास बाजार में की गई है. एनएच-19 थाना हाइवे की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ, रेलवे हॉस्पिटल के बराबर में, बीएसए कालेज में कई गई हैं. एनएच-19 जयगुरुदेव कट से बस स्टेंड की ओर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रेलवे मालगोदाम स्थित खाली मैदान पर की गई है. मीडिया OB वैन के लिए KJS गेट नंबर एक के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है.
वृंदावन में स्पेशल ट्रैफिक डायवर्जन लागू
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 15 अगस्त 2025 शाम 5 बजे से 17 अगस्त को कार्यक्रम खत्म होने तक के लिए वृंदावन में स्पेशल ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान छटीकरा से कस्बा वृंदावन की ओर सभी भारी और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी. वैष्णोदेवी पार्किंग से भारी वाहन, बड़ी और छोटी बसें वृंदावन नहीं जा सकेंगी.
रुक्मिणी बिहार गोलचक्कर से आगे, मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ-सैया से आगे, वृंदावन कट पानीगांव से आगे, पानी घाट तिराहा (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर और पानीगांव चौराहा से सौ-सैया की तरफ सभी तरह के वाहनों की एंट्री बैन रहेगी. जैत गांव कट और परिक्रमा मार्ग कट (एनएच-19) से सुनरख रोड/वृंदावन की ओर भी भारी और हल्के वाहन नहीं जा पाएंगे. इसके अलावा गोकुल रेस्टोरेंट और मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर भी सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.
यात्रियों की सुविधा के लिए वृंदावन में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मथुरा से वृन्दावन के लिए आईटीआई पार्किंग और सौ-सैया पार्किंग व्यवस्था की गई है.
सौ-सैया से वृन्दावन कट
- टी.एफ.सी. पार्किंग
- मण्डी पार्किंग
- पवनहंस हैलीपैड के सामने पार्किंग
- चौहान पार्किंग (पानीघाट तिराहा
- एम.वी.डी.ए. पार्किंग
- पशुपैठ पार्किंग
- पैराग्लाइडिंग पार्किंग
- शिवा ढावा पार्किंग
वृन्दावन से रामताल रोड
- सुनरख मोड प्रेम मन्दिर तिराहा के पीछे पार्किंग
- गणेश सिटी पार्किंग
वृन्दावन से छटीकरा रोड
- वैष्णोदेवी पार्किंग (बसो के लिए)
- रॉयलभारती मोड पार्किंग
- घनश्याम पार्किंग
- डी0के0 पार्किंग
- मल्टीलेवल पार्किंग फौजी पार्किंग (मल्टीलेवल के सामने)
सौ-फुटा से प्रेम मन्दिर नन्दनवन रोड
- सिंह पार्किंग प्रेम मन्दिर के सामने मोटर साइकिल के लिए
- शर्मा पार्किग मोटर साइकिल के लिए
कोई टिप्पणी नहीं