Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

फर्जी राजदूत व काउंसलर बनाने को देश के 22 लोगों से की डील, हर्षवर्धन जैन की रिमांड में खुला राज

  गाजियाबाद में अवैध दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन से पूछताछ और बरामद दस्तावेजों से पता चला है कि उसने फर्जी देशों का राजदूत और काउंसलर ब...


 

गाजियाबाद में अवैध दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन से पूछताछ और बरामद दस्तावेजों से पता चला है कि उसने फर्जी देशों का राजदूत और काउंसलर बनाने के लिए देश के 22 लोगों से सौदा किया था। इनमें गाजियाबाद के भी कुछ लोग शामिल हैं। बरामद दस्तावेजों के मुताबिक, चंडीगढ़, बेंगलुरु, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और दक्षिणी राज्य के कुछ लोग हर्षवर्धन के संपर्क में थे।

हर्षवर्धन राजदूत और काउंसलर बनाने के नाम पर लोगों से 50 लाख से सवा करोड़ रुपये तक वसूलता था। एसटीएफ को उन लोगों के दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्होंने गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती और डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगवाने के लिए सौदा किया था। हर्षवर्धन पर शिकंजा कसने के बाद वह लोग अब अंडरग्राउंड हो गए हैं।

 

साला-ससुर को भी बनाया जाएगा आरोपी


पुलिस ने हर्षवर्धन जैन के साले और ससुर को भी सबूत छिपाने के जुर्म में आरोपी बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हर्षवर्धन की पत्नी और सास से पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें भी नोटिस जारी करेगी। शनिवार को हर्षवर्धन जैन की रिमांड का आखिरी दिन है। इसके बाद पुलिस हर्षवर्धन को कोर्ट में पेश करेगी। हर्षवर्धन जैन की गिरफ्तारी के बाद उसके ससुर आनंद जैन, साले अतुल जैन और सास ने सुबूतों को हटाने और उन्हें छिपाने की कोशिश की। ससुराल पक्ष के लोग बुधवार रात 8-10 बैग लेकर रोहिणी दिल्ली की एक सोसाइटी में पहुंचे और सभी बैग एक फ्लैट में पहुंचाए गए। एसटीएफ को पता चलने का अंदेशा होने पर ससुरालियों ने रातों रात सभी दस्तावेज बैगों में भरकर एक किराये की दुकान में छिपा दिए।

 

इसकी भनक लगते ही एसटीएफ की टीम ने गुरुवार तड़के जहांगीरपुरी इलाके में भलसावा डेयरी मार्केट की एक दुकान से सभी बैग बरामद कर लिए। एसटीएफ ने गुरुवार तड़के करीब 3 बजे हर्षवर्धन के साले अतुल जैन और ससुर आनंद जैन को दिल्ली के रोहिणी से हिरासत में लिया था।


एसटीएफ ने शुक्रवार को आनंद जैन और उनके बेटे से घंटों पूछताछ की। इसके बाद कविनगर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को केस में आरोपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा हर्षवर्धन की पत्नी और सास से पूछताछ के लिए उन्हें भी नोटिस जारी किया जाएगा।




ليست هناك تعليقات