Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गाजियाबाद में खुद ही पुलिस-जज बन बैठे गांववाले, चोर समझकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

 ड्रोन के जरिये चोरी की अफवाहों के बीच पहरा दे रहे गाजियाबाद के उस्मानगढ़ी डासना में ग्रामीणों ने शुक्रवार तड़के मानसिक रूप से विक्षिप्त युव...


 ड्रोन के जरिये चोरी की अफवाहों के बीच पहरा दे रहे गाजियाबाद के उस्मानगढ़ी डासना में ग्रामीणों ने शुक्रवार तड़के मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोर समझकर दबोच लिया। इसके बाद पेड़ से बांधकर उसे पीट दिया।

वायरल हो गया घटना का वीडियो


घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को मामले का पता चला। इसके बाद वेव सिटी पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराते हुए 15 नामजद समेत 30 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन दिनों गांव में ड्रोन के जरिये चोरी की अफवाह जोरों पर चल रही है। इसके चलते गांव के लोग बारी-बारी से पहरेदारी कर रहे हैं। इसी क्रम में वेव सिटी थानाक्षेत्र के उस्मानगढ़ी डासना के ग्रामीण भी लाठी-डंडों से लैस होकर गुरुवार रात पहरा दे रहे थे।

पुलिस ने छुड़ाया


शुक्रवार तड़के संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को लोगों ने चोर समझ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, पूरे गांव में युवक को घेर लिया और फिर उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। कुछ लोगों ने घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। वेव सिटी पुलिस आनन-फानन में उस्मानगढ़ी डासना में पहुंची और युवक को बंधनमुक्त कराकर थाने ले आई। जांच में युवक की पहचान पहासू बुलंदशहर के त्योड़ी गांव निवासी 38 वर्षीय पिंकी के रूप से हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी।




ليست هناك تعليقات