गाजियाबाद में एकबार फिर बुलडोजर गरजा है। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-10 में बुधवार को आवास एवं विकास परिषद ने अवैध दुकान पर कार्रवाई की। पुल...
गाजियाबाद में एकबार फिर बुलडोजर गरजा है। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-10 में बुधवार को आवास एवं विकास परिषद ने अवैध दुकान पर कार्रवाई की। पुलिस की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि आवासीय इलाके में नक्शे के खिलाफ दुकान बनाई गई थी जिसको ध्वस्त किया गया।
फ्लैट को अवैध दुकान में बदला
अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि फ्लैट को अवैध रूप से दुकानों में बदला गया था। शिकायत पर टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैधनिर्माण गिराया। साथ ही इस पर सील लगाकर आवंटी को नोटिस दिया है। अधिकारी ने कहा कि यदि आरोपी की ओर से दोबारा निर्माण शुरू कराया गया तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
अब अवैध गोदामों पर ऐक्शन की तैयारी
वहीं गाजियाबाद प्रशासन अवैध गोदामों पर ऐक्शन की तैयारी में है। दरअसल, नंदग्राम योजना के पास बसा हिंडन विहार इलाका पूरी तरह अवैध बताया जा रहा है। यहां कई कबाड़ के बड़े गोदाम हैं, जिनमें पुराना सिलेंडर काटने का काम होता है। बताया जाता है कि यहां कई ऐसी इकाइयां चल रही है, जिनमें मशीन से लोहा काटने या सिलेंडर आदि का काम किया जाता है।
जीडीए अवैध गोदामों की जांच कराएगा
ऐसे ही एक कबाड़ के गोदाम में बुधवार को पुराना सिलेंडर काटते समय जहरीली गैस का रिसाव होने से क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जीडीए के ओएसडी आरआर सिंह का कहना है कि इस क्षेत्र की जांच कराई जाएगी। साथ ही अवैध निर्माण मिलने या गतिविधियां होने पर नियमानुसार कार्रवाई की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं