नोएडा, 2 अगस्त: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सेक्टर 46 में रक्षा बंधन का भव्य उत्सव मनाया गया। इस विशेष आयोजन मे...
नोएडा, 2 अगस्त:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सेक्टर 46 में रक्षा बंधन का भव्य उत्सव मनाया गया। इस विशेष आयोजन में सेक्टर 45, 46, 47, 48, 51, 15 समेत आसपास के क्षेत्रों से 300 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बीके ईशु, बीके रितु, बीके रेणु, बीके वर्णिका तथा वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका बीके लीना (कीर्ति) ने भाग लिया।
बीके लीना ने उपस्थित लोगों को राखी बांधते हुए रक्षाबंधन के आध्यात्मिक अर्थ को समझाया। उन्होंने बताया कि यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते का नहीं, बल्कि परमात्मा से आत्मा के पवित्र बंधन का प्रतीक है। तिलक आत्मिक पहचान का स्मरण है और राखी पवित्र जीवन की प्रतिज्ञा का प्रतीक। इस अवसर पर बीके कीर्ति जी ने राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सामूहिक भोजन के साथ हुआ।
ليست هناك تعليقات