Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

यूथक्रीया ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन की पहली बैठक संपन्न, डॉ. राघव बने अध्यक्ष

 दिल्ली, 1 अगस्त 2025  यूथक्रीया ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन की प्रथम बैठक का आयोजन 1 अगस्त को दिल्ली में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. राघव चंद्र ना...


 दिल्ली, 1 अगस्त 2025

 यूथक्रीया ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन की प्रथम बैठक का आयोजन 1 अगस्त को दिल्ली में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. राघव चंद्र नाथ ने की। इस ऐतिहासिक बैठक में विश्वभर के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही, जिनमें प्रीतेश तिवारी, दीक्षा शर्मा, ओम प्रकाश आजाद, सुनयना घोष, अस्मिता चौरसिया, रीता घोष आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


बैठक में संगठन की गवर्निंग बॉडी का गठन किया गया। डॉ. राघव चंद्र नाथ को अध्यक्ष, प्रीतेश तिवारी को महासचिव और दीक्षा शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अन्य सदस्यों को भी संगठन की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसके अतिरिक्त, संगठन का प्रशासनिक कार्यालय ऊना, हिमाचल प्रदेश में स्थापित करने का निर्णय लिया गया।


बैठक का उद्देश्य संगठन की औपचारिक स्थापना, भावी कार्ययोजना पर मंथन और युवाओं के वैश्विक सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाना था। यूथक्रीया ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन आने वाले समय में शिक्षा, नेतृत्व, सामाजिक जागरूकता और कौशल विकास के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करेगा।




कोई टिप्पणी नहीं