इटावा/भरथना, 2 अगस्त 2025 — मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग अब बच्चों की आंखों पर सीधा असर डालने लगा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना की ओपी...
इटावा/भरथना, 2 अगस्त 2025 —
मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग अब बच्चों की आंखों पर सीधा असर डालने लगा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना की ओपीडी में प्रतिदिन दर्जनों नेत्र रोगी पहुंच रहे हैं, जिनमें से बड़ी संख्या ड्राई आई सिंड्रोम से पीड़ित है। यह बीमारी, जो पहले केवल बुजुर्गों में पाई जाती थी, अब कम उम्र के छात्र-छात्राओं में भी तेजी से फैल रही है।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव के अनुसार, लगातार बिना पलक झपकाए मोबाइल या स्क्रीन देखने से आंखों में चिकनाई घट जाती है, जिससे ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या उत्पन्न होती है। इससे आंखें थकी-थकी लगती हैं और सिर भारी रहने लगता है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले औसतन 35–40 मरीजों में 15–20 मरीज ड्राई आई से ग्रसित होते हैं, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे शामिल होते हैं।
डॉ. यादव ने बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से बचाने, पलकें झपकाने की आदत डालने और जरूरत पड़ने पर नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श लेने की सलाह दी है। लगातार बढ़ती यह समस्या आने वाले समय में गंभीर रूप ले सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं