नूंह जिले में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए नूंह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह...
नूंह जिले में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए नूंह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के दिशा-निर्देश पर थाना साइबर क्राइम नूंह, अपराध जांच शाखा पुन्हाना व थाना पुन्हाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पुन्हाना व थाना साइबर क्राइम नूंह में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं.
डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए पुलिस के द्वारा किए गए गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख, फैजान, जितेंद्र सिंह, मोफिज, अत्ताउल्लाह, नौशाद, आरिश उर्फ हारिश, आदिल उर्फ दुधिया, कप्तान उर्फ कप्ता, आकिल और दिलशाद शामिल हैं। आरोपियों पर अपनी असली पहचान छुपाकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा, फर्जी सिमकार्ड और फर्जी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है।
कई मामलों में हैं आरोपी
डीएसपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें से कुछ मामलों में आरोपियों ने पुराने सिक्के खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की, तो कुछ ने गलती से ज्यादा पैसे भेजने का बहाना बनाकर रकम वापस लेने आदि के नाम पर ठगी की। वहीं आरोपी आकिल को फर्जी सिम बेचने के आरोप में पकड़ा गया।
इन राज्यों में कर चुके हैं ठगी
उन्होनें बताया कि पुछताछ पर आरोपियों ने मुम्बई, जम्मू-कश्मीर, गोवा, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों में ठगी की दर्जनभर वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी जितेन्द्र, मौफिज, अत्ताउल्लाह व दिलशाद को पुलिस और अधिक गहनता से पुछताछ व बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही हैं बाकी अन्य आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं