तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगी आई पेरियासामी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेक...
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगी आई पेरियासामी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की ऐसी कार्रवाई उन विपक्षी दलों के खिलाफ की जाती है, जो भाजपा के सामने घुटने नहीं टेकते हैं.
स्टालिन ने यहां भाकपा के 26वें प्रदेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की धमकी की रणनीति उनकी पार्टी के खिलाफ काम नहीं करेगी, जिसने अतीत में कई कठिनाइयों और चुनौतियों से सफलतापूर्वक पार पाया है.
CM स्टालिन ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर उठे विवाद को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कथित धांधली का मुद्दा उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की. अपने संबोधन में स्टालिन ने कहा कि बीजेपी उन सभी चीजों को लागू कर रही है, जिनके बारे में हमने चेतावनी दी थी कि अगर वह (बीजेपी) केंद्र में सरकार बनाती है, तो ऐसा करेगी.
डीएमके प्रमुख ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
डीएमके प्रमुख ने कहा कि इसमें हिंदी को अनिवार्य बनाना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को बढ़ावा देना शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में आरएसएस की प्रशंसा की. उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की प्रचार सामग्री पर उठे विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी विज्ञापनों में महात्मा गांधी की तुलना में वीडी सावरकर की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है.
स्टालिन ने कहा कि हमने कहा था कि जो विपक्षी दल उनकी बात नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ ईडी का दुरुपयोग करके उन्हें डराया जाएगा. आज भी उन्होंने मंत्री पेरियासामी के घर पर छापेमारी की है, लेकिन डीएमके ऐसी चालों से नहीं डरेगी.
कोई टिप्पणी नहीं