दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने सभी 70 विधायकों को तीन-तीन गिफ्ट दिए हैं। इसे विधानसभा के पेपरलेस बनाने की दिशा में बड़ी पहल के रूप में देखा...
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने सभी 70 विधायकों को तीन-तीन गिफ्ट दिए हैं। इसे विधानसभा के पेपरलेस बनाने की दिशा में बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा रविवार को 500 किलोवाट के रूफटॉप प्लांट के शुभारंभ के साथ दिल्ली विधानसभा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली भारत की पहली विधानसभा बन गई है।
दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सदस्यों को इस सप्ताह आधिकारिक उपयोग के लिए एक नया आईफोन 16 प्रो मिला है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के शुभारंभ के तहत ये शानदार स्मार्टफोन विधायकों को बांटे गए। यह केंद्र सरकार के 'एक राष्ट्र, एक एप्लीकेशन' कार्यक्रम के तहत एक टेक्निकल पहल है।
आईफोन के अलावा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सभी विधायकों को आईपैड और टैबलेट भी दिए गए। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि इनका वितरण मानसून सत्र के पहले दिन सुर्खियों में रहा। सभी विधायक अपने नए मोबाइल हैंडसेट और टैबलेट के साथ कार्यवाही में शामिल हुए। विधायकों ने डिजिटल इंटरफेस से परिचित होने के लिए पिछले महीने प्रशिक्षण भी लिया।
हालांकि, विधायकों को आईफोन बांटने के इस कदम ने राजनीतिक बवाल मचा दिया है। पिछले महीन दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए मोबाइल फोन खरीद की सीमा 50000 रुपए से बढ़ाकर क्रमशः 1.5 लाख और 1.25 लाख रुपए कर दी थी। 9 जुलाई को जारी इस संशोधित आदेश ने हाई स्टैंडर्ड फोन खरीद को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वाकयुद्ध छेड़ दिया।
सौर ऊर्जा से संचालित पहली विधानसभा
रविवार को 500 किलोवाट के रूफटॉप प्लांट के शुभारंभ के साथ ही दिल्ली विधानसभा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली भारत की पहली विधानसभा बन गई। दिल्ली विधानसभा में अत्याधुनिक 500 किलोवाट के रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र और राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा, "मुझे बताया गया है कि दिल्ली में तीन नए आपराधिक कानून पूरी तरह से लागू हो गए हैं।" वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सौर ऊर्जा संयंत्र के चालू होने को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जवाबदेही में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
कोई टिप्पणी नहीं