अक्सर जब पति पत्नी में मनमुटाव होता है तो दोनों एक दूसरे से बातचीत बंद कर देते हैं, लेकिन एक महिला ने मनमुटाव के बाद ऐसा कदम उठाया कि अब पु...
अक्सर जब पति पत्नी में मनमुटाव होता है तो दोनों एक दूसरे से बातचीत बंद कर देते हैं, लेकिन एक महिला ने मनमुटाव के बाद ऐसा कदम उठाया कि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने महिला का मोबाइल भी कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, 29 मई को एक महिला ने साइबर थाना साउथ पुलिस को बताया था कि उसके और उसके पति के पास इंस्टाग्राम आईडी पर एक महिला द्वारा धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर नवीन ने आज एक महिला को काबू किया। महिला की पहचान द कोटार्ड सोसाइटी सोहना रोड की रहने वाली प्रिया मिश्रा के रूप में हुई।
महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका अपने पति से मनमुटाव हो गया था। ऐसे में उसने एक लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई। इस फर्जी आईडी के जरिए उसने खुद को व अपने पति को जान से मारने की धमकी दी। किसी को शक न हो इसके लिए उसने पुलिस को झूठी शिकायत दे दी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के उस मोबाइल को भी कब्जे में लिया है जिसके जरिए यह आईडी तैयार की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं