Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कौन सी शर्ट पहनूं; शपथ लेने जा रही थीं रेखा गुप्ता, पति को थी कपड़े की टेंशन

  इस साल की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के लिए शानदार रही थी। शानदार इसलिए भी क्योंकि देश की राजधानी में शासन करने का उनका 27 साल पुराना सपना ...

 


इस साल की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के लिए शानदार रही थी। शानदार इसलिए भी क्योंकि देश की राजधानी में शासन करने का उनका 27 साल पुराना सपना जो पूरा हुआ था। भाजपा की जीत के साथ आम आदमी पार्टी की दिल्ली की कुर्सी से विदाई हो गई और रेखा गुप्ता के रूप में एक और महिला सीएम मिल गई। 5 महीने बाद आज रेखा गुप्ता ने फिर एक बार शपथ वाले दिन की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे वो शपथ लेने के लिए जा रही थीं और दूसरी ओर उनके पति इस चीज को लेकर परेशान थे कि शर्ट कौन सी पहनूं?

आज तक के महिलाओं को समर्पित एक समिट में आज दिल्ली की सीएम ने शपथ वाले दिन की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि शपथ वाले दिन मैं तैयार हुई और घर में तय हुआ कि पहले मंदिर जाएंगे,मत्था टेकेंगे और वहां से शपथ के लिए निकलेंगे। मैं तैयार हो रही थी कि तभी मेरे पति ने मुझसे पूछा कि अरे मेरी शर्ट तो बताओ कौन सी पहनूं? रेखा गुप्ता ने हंसते हुए आगे बताया कि पति के पूछने पर मैंने कहा अच्छा मैं सीएम भले बन गई हूं पर मेरी जिम्मेदारी है कि पति ने क्या पहना,बच्चों ने ब्रेकफास्ट किया कि नहीं,खाना खाया कि नहीं।

 

रेखा गुप्ता ने कहा कि हम महिलाएं चाहें सीएम,डीएम या कुछ भी बन जाएं, भारतीय महिलाएं घर से यही सोचकर आती हैं कि खुद की जिम्मेदारी क्या है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि आज भी मेरे घर में मेहमान आने वाले हैं। मैं घर से निकलकर बाहर आ गई थी,फिर मुड़कर अंदर गई। पास खड़े लोगों ने सोचा मैडम अंदर क्यों गईं। अंदर जाकर मैंने रसोइए को कहा कि तुमने सब्जी-भाजी और बाकी सामान का इंतजाम कर लिया है न! ये सब्जी, वो सब्जी वगैरह। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कोने में हों पर ये दिमाग में रहता है कि मेरा घर ठीक है न,बच्चो ने खाना खाया कि नहीं आदि।




कोई टिप्पणी नहीं