महिला की 28 जुलाई को हत्या कर शव नाले में फेंकने की घटना का गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुता...
महिला की 28 जुलाई को हत्या कर शव नाले में फेंकने की घटना का गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक महिला दिल्ली की रहने वाली थी। गहने हड़पने के लिए दोस्त ने ही ईंट से सिर और चेहरा कूचकर उसकी हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि 28 जुलाई को सैन विहार स्थित नाले में महिला का शव पड़ा मिला था। लोगों की सूचना पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस मौके पर पहुंची तो शव रजाई में लिपटा हुआ था और कई दिन पुराना लग रहा था। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
एसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि करीब दो दिन पहले महिला की हत्या की गई थी और सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया था। क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी। एसीपी का कहना है कि महिला की शिनाख्त के बिना आरोपी की पहचान करना मुश्किल था।
पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली तो देर रात करीब एक बजे एक संदिग्ध स्कूटी सवार जाता मिला। फुटेज से आरोपी की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस स्कूटी के रूट को चिन्हित कर पीछे के कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के सैन विहार निवासी नजर मोहम्मद उर्फ राजू उर्फ नाजिम के रूप में हुई है।
चार साल बाद महिला और हत्यारोपी की मुलाकात हुई थी
एसीपी प्रियाश्री पाल के मुताबिक नजर मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि महिला दिल्ली की रहने वाली थी। वह सेक्स वर्कर थी। कई साल से उसकी महिला से दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था, लेकिन बीच में उनका संपर्क टूट गया था। नजर मोहम्मद ने बताया कि चार साल बाद महिला से उसकी मुलाकात फिर से हुई। इसके बाद महिला का फिर से आरोपी के घर आना-जाना शुरू हो गया। 26 जुलाई को महिला उसके कमरे पर आई और उसके साथ रहने की बात करने लगी।
हत्या के बाद वह स्कूटी पर शव को रखकर ले गया
एसीपी के मुताबिक 26 जुलाई को महिला आरोपी नजर मोहम्मद के कमरे पर आई तो अपने साथ जेवर भी लेकर आई थी। जेवर देखकर नजर मोहम्मद के मन में लालच आ गया। उसे पता था कि महिला के साथ कोई परिजन नहीं रहता है, लिहाजा महिला की हत्या कर जेवर हड़पने का मन बना लिया। एसीपी के मुताबिक नजर मोहम्मद ने सोते वक्त महिला के सिर पर ईंट से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह स्कूटी पर शव को रखकर ले गया और हाईवे के किनारे नाले में फेंककर वापस कमरे पर आकर सो गया। एसीपी ने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी, ईंट, साढ़े 39 हजार रुपये और जेवर बरामद हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं