Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मुझे बचा लो, मेरा दम घुट रहा है; विशाल मेगा मार्ट अग्निकांड के दौरान लिफ्ट में फंसे शख्स ने किया था फोन

दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। उसका शव लिफ्ट के अंदर ...


दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। उसका शव लिफ्ट के अंदर मिला। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 25 साल के कुमार धीरेंद्र प्रताप के रूप में हुई है। पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों के संयुक्त तलाश और बचाव अभियान के दौरान शव लिफ्ट के अंदर मिला। अब इस मामले में उनकी बहन डॉ. स्वाति का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही बताया है।


उन्होंने कहा, ये बिलकुल लापरवाही है। अगर आप हर जगह चेक कर रहे हैं तो लिफ्ट भी चेक कर लीजिए, क्योंकि लिफ्ट में बहुत सारे लोग होते हैं। जब आपने वहां हर व्यक्ति को बचाया तो आपको उसे भी देखना चाहिए था। उसे क्यों नहीं बचाया गया? उनका मॉल फिर से बन जाएगा, लेकिन मेरा भाई कभी नहीं आएगा। उन्होंने ऐक्शन की मांग करते हुए कहा, मरे छोटे भाई ने बड़े भाई को फोन किया था कि मुझे बचा लो। मेरा दम घुट रहा है। मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है। तब हमने जाकर 112, 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस बुलाई।


उन्होंने कहा, मार्ट के लोगों ने भी पुलिस नहीं बुलाई। उन्हें कोई मतलब नहीं था कि लिफ्ट में कोई फंसा भी है। सब छोड़कर भाग गए। पुलिस भी आई तो उसने क्या किया। 6-7 बजे से ढूंढते-ढूंढते रात ढाई बजे शव निकाल रहे हैं। उनके पास स्पेशल लोग ही नहीं है जो पहले से रेस्क्यू करें। ये तो लापरवाही है।


दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। बयान में कहा गया, यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है। आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं