नोएडा के एक न्यूज चैनल स्टूडियो में पीटे गए साजिद रशीदी के खिलाफ अब एफआईआर भी करा दी गई है। चैनल ने पीटने वाले सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही ‘...
नोएडा के एक न्यूज चैनल स्टूडियो में पीटे गए साजिद रशीदी के खिलाफ अब एफआईआर भी करा दी गई है। चैनल ने पीटने वाले सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के प्रमुख मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ भी पुलिस से शिकायत की है। मीडिया संस्थान ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल पर कॉमेंट से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उन्हें स्टूडियो में थप्पड़ मारे थे।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि समाचार चैनल के एक अधिकारी ने सेक्टर-126 थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके चैनल पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमें भाग लेने के लिए मौलाना साजिद रशीदी और सपा के कार्यकर्ता आए थे। उन्होंने कहा,'शिकायत के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों में सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर झड़प हो गई और मारपीट तक की गई।'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सपा नेता मोहित नागर, श्याम सिंह भाटी, मौलाना साजिद रशीदी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और जांच जारी है। रशीदी ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के हाल में एक मस्जिद में जाने को लेकर कथित तौर पर उनके खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी की थी। इस बीच, सपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा, 'जो भी हमारे समाजवादी पार्टी के परिवार के वरिष्ठों का अपमान करेगा, उसको इसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि इस घटना का उन्हें कोई अफसोस नहीं है।
वहीं, मारपीट की घटना के बारे में पूछे जाने पर लखनऊ में सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने स्वीकार किया कि मौलाना रशीदी से मारपीट करने वाले आरोपी सपा के ही कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा, 'हां...वे पार्टी कार्यकर्ता हैं...लेकिन हमारी पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती।' जब सपा प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लिया है तो कानून अपना काम करेगा।'
ليست هناك تعليقات