सेक्टर-62 स्थित फोर स्टार होटल ‘पार्क ऐसेंट’ एक बार फिर विवादों में है। शनिवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) की जनरल बिजनेस मीट के दौर...
सेक्टर-62 स्थित फोर स्टार होटल ‘पार्क ऐसेंट’ एक बार फिर विवादों में है। शनिवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) की जनरल बिजनेस मीट के दौरान होटल में परोसे गए हाई टी स्नैक्स में मरा हुआ कॉकरोच निकल आया। घटना के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने होटल प्रबंधन की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब चाय और स्नैक्स परोसे जा रहे थे, उसी दौरान एक प्रतिभागी के खाने में कॉकरोच नजर आया। कुछ ही पलों में वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया गया। कई मेहमानों ने इसे "अस्वीकार्य और जानलेवा लापरवाही" करार दिया। इससे पहले भी इस होटल में खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन सुधार नहीं हुआ।
घटना के बाद IIA के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन से होटल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक प्रतिभागी ने कहा, “यह केवल लापरवाही नहीं, सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ है। क्या ऐसे होटल को लाइसेंस मिलना चाहिए?”
अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस गंभीर चूक पर क्या ठोस कदम उठाता है।
कोई टिप्पणी नहीं