Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अगर सबूत मिले तो कांग्रेस को आरोपी बना सकते हैं… नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट में बोली ईडी

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें ईडी ने कहा, अगर हमें सबूत मिलते हैं तो पी...


नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें ईडी ने कहा, अगर हमें सबूत मिलते हैं तो पीएमएलए की धारा 70 के तहत मामले में कांग्रेस पार्टी को आरोपी बना सकते हैं. मगर, बिना किसी सबूत के ऐसा नहीं करेंगे. जांच एजेंसी ने कहा कि अभी उन्हें आरोपी नहीं बनाने का मतलब यह नहीं है कि बाद में ऐसा नहीं होगा.


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि ईडी की जांच के दायरे में कांग्रेस के आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने जांच में सहयोग नहीं किया है और मोतीलाल वोरा पर जिम्मेदारी डाली है. इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ईडी की आगे की दलीलें 3 जुलाई को भी सुनना जारी रखेगी.


एएसजी एसवी राजू की दलीलें


इस मामले में बुधवार को ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने दलीलें दीं. उन्होंने कहा कि यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया, जिसकी प्रॉपर्टी 2 हजार करोड़ रुपये है. अधिग्रहण के लिए यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का गठन हुआ था. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के डायरेक्टर ने कांग्रेस को एक लेटर में लिखा था कि प्रकाशन बंद होने और रेगुलर इनकम ना होने की वजह से वो लोन चुकाने में सक्षम नहीं है.




कोई टिप्पणी नहीं