Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पति की हत्या के लिए डाला था मिर्च मिला गर्म पानी, कोर्ट ने आरोपी पत्नी को दी बेल

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने अपने पति की हत्या के इरादे से उस पर लाल मिर्च पाउडर मिला गर्म पानी डालने की आरोपी महिला को जमानत दे दी। यह घटना...


दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने अपने पति की हत्या के इरादे से उस पर लाल मिर्च पाउडर मिला गर्म पानी डालने की आरोपी महिला को जमानत दे दी। यह घटना नांगलोई थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी है। पति के वकील ने पीड़ित और गवाहों धमकाने का शक जताते हुए महिला को जमानत देने का विरोध किया था।


जज ने 9 जुलाई को अपने आदेश कहा, "तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आरोपी ज्योति उर्फ किट्टू को 30,000 रुपये का बेल बॉन्ड बांड और इतनी ही रकम का एक जमानती के आधार पर नियमित जमानत पर स्वीकार करने का आदेश दिया जाता है।''


दरवाजा बंद कर फोन उठाकर भाग गई थी


आरोप है कि 01 जनवरी 2025 को आरोपी महिला ने पति की हत्या के इराद से उसके चेहरे, मुंह और छाती पर लाल मिर्च पाउडर मिला उबलता हुआ पानी डाल दिया था। जब आरोपी ने उससे इसकी वजह पूछी तो उसने कहा, “तुझे तो जान से मारना ही है।” इतना ही नहीं, इसके बाद महिला ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पति का मोबाइल फोन लेकर वहां से भाग गई ताकि वह फोन कर किसी को मदद के लिए न बुला सके।


ने एमएलसी के अनुसार, पीड़ित को मामूली चोटें आने पर विचार करते हुए आरोपी ज्योति उर्फ किट्टू को जमानत दे दी।कोर्ट ने कहा, “जहां तक पीड़ित और गवाहों को धमकियों का सवाल है, उचित शर्तें लगाकर इसका समाधान किया जा सकता है।”


पीड़ित पति खिड़की तोड़कर बालकनी में आया और मदद के लिए चिल्लाया। इसके बाद, उसके मकान मालिक विकास वहां आए और पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया।


आरोपी महिला के वकील ने जमानत के लिए दलील देते हुए कहा कि उसे झूठा फंसाया गया है और वह आरोपी के हाथों घरेलू हिंसा की शिकार हुई है। महिला ने पहले भी 19 नवंबर, 2024 को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।


दूसरी ओर, जमानत याचिका का विरोध करते हुए शिकायतकर्ता पति के वकील ने कहा कि घटना से ठीक पहले, पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपी महिला पहले शादीशुदा थी और उसने तलाक ले लिया था और उसकी पिछली शादी से एक बेटी भी है। आरोपी ने शादी से पहले शिकायतकर्ता को यह बात नहीं बताई थी।




कोई टिप्पणी नहीं